Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

Labels

डेंगू के लक्षण तथा डेंगू से बचने के मुख्य उपाय

नमस्कार दोतो आज मै आप को डेंगू रोग के बारे में विस्तार से बताऊंगा की डेंगू रोग क्या होता है , डेंगू कैसे होता है ,डेंगू रोग कैसे फैलता है...

WHY JIO BANNED PORN in Hindi


नमस्कार आज मै आप को बताऊंगा की ऐसी कौन सी कारण थी जिसके वजह से जिओ को पोर्न बैन करना पड़ा ? जिओ ने पोर्न बैन क्यों किया,what is reason jio banned porn ?,what is reason jio banned porn in hindi   इसे जानने के लिए आप पूरा आर्टिकल जरुर पड़े |

केन्द्र सरकार ने हाल ही में porn दिखाने वाली 827 website को बंद करने का निर्देश गया है | केन्द्र सरकार का यह आदेश उत्तराखंड हाई कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है जिसमे अश्लीलता फैला रही 827 websites को बैन करने के लिए कहा गया था |

मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से भी 827 websites  को block करने के लिए कहा है | दूरसंचार विभाग ने internet सेवा प्रदान करने वाली सभी company को आदेश जरी कर के कहा है की सभी licence प्राप्त internet सर्विस प्रोवाइडर्स को यह निर्देश दिया जाता है की वे हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 827 वेबसाइट को block करने के लिए तुरंत करवाई करे |

इसी आदेश का पालन करते हुए रिलायंस जिओ ने इस ओर अपना कदम उठाया है | रिलायंस जिओ company ने अपने नेटवर्क पर कुछ वेबसाइट को block भी कर दिया है | company ने इस बारे में अपने तरफ से किसी भी प्रकार के अधिकारिक घोषणा नही की है |



परन्तु जिओ के कुछ users ने social media में इसकी जानकारी दी है|जिसमे कहा गया है की मैंने कुछ एडल्ट वेबसाइट को लोड करने की कोशिस की लेकिन उसमे से कोई भी जिओ के नेटवर्क पर लोड नही हो पाई | सिर्फ यह समस्या मेरे में आ रही है या आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है  |

लेकिन कुछ users का यह भी कहना है की company ने केवल पॉपुलर वेबसाइट को बैन कर दिया है ,परन्तु कुछ साईट जो ज्यादा पॉपुलर नहीं थे उन्हें भी जिओ नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है | ऐसी वेबसाइट को सर्च करने पर एरर तो नही दिखाई दे रहा लेकिन वेब पेज भी नही खुल रहा है |

बेन से जुडी हुई कुछ महत्वपूण  बाते ---

Ø  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 28 सितम्बर को एडल्ट movie दिखाने वाली 827 वेबसाइट को बैन करने का आदेश दिया था | इस आदेश में कहा गया था की अगर टेलिकॉम कंपनिया अपने नेटवर्क से पोर्न वेबसाइट को block नही करते है तो उनके licence रद्द किया जा सकता है |

Ø  हाई कोर्ट के आदेश के बड टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने सभी internet सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने नेटवर्क पर एडल्ट विडियो दिखाने वाली वेबसाइट को block करने का आदेश दिया |

Ø  टेलिकॉम company के आदेश का पालन करते हुए सबसे पहले जिओ ने ही अपने नेटवर्क पर पोर्न वेबसाइट को block कर दिया है | लेकिन जल्द ही बाकि टेलिकॉम company को इन्हें block करने का आदेश दिया है |

Ø  तीन साल पहले यानी 31 जुलाई 2015 को मिनिस्ट्री of इलेक्ट्रॉनिक्स ने इसी तरह का आदेश जारी कर टेलिकॉम डिपार्टमेंट को 857 पोर्न वेबसाइट को block करने का आदेश दिया था |

Ø  पोर्न वेबसाइट पोर्न हब ने पिछले साल कुछ आकडे जारी किये थे जिनके मुताबिक 2013 -2017 तक भारत में पोर्न हब देखने वालो की संख्या 121%तक बढ़ी है जो किसी भी देश से सबसे ज्यादा है |

Ø  पोर्न हब के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्युकी भारत में सबसे सस्ता डेटा मिलता है | लेकिन पोर्न हब ने अपने रिपोर्ट में जिओ का नाम तो नही लिया था | लेकिन उस समय जिओ ही सबसे सस्ते डाटा दे रहा था |

Ø  विडियो इंटेलिजेंस plateform Vidooly ने भी जिओ की लौन्चिंग के 9 महीने के बड जून 2017 में एक रिपोर्ट जरी की जिसमे बताया गया था की सिर्फ 9 महीने में ही भारत में एडल्ट विडियो देखने वालो की ट्राफिक में 75% तक तेजी आई है |

Ø  भारत में पोर्न पूरी तरह से बैन है और यही वजह है की यहाँ पर कोई पोर्न स्टार नही है | परन्तु भारत में पोर्न देखने पर कोई रोक नहीं है | लेकिन चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट देखना या शेयर करना गैरकानूनी है |

Ø  अगर आप घर बैठे पोर्न देखते है तो इस पर कोई रोक नही है |








NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner