Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

Labels

डेंगू के लक्षण तथा डेंगू से बचने के मुख्य उपाय

नमस्कार दोतो आज मै आप को डेंगू रोग के बारे में विस्तार से बताऊंगा की डेंगू रोग क्या होता है , डेंगू कैसे होता है ,डेंगू रोग कैसे फैलता है...

MLM kya hai ? multi level marketing ke fayde or nukshan


नमस्कार दोस्तों आज मै आप को MLM (Multi Level Marketing) के बारे बताऊंगा की mlm क्या होता है ? mlm के क्या फैदे है और mlm से होने वाली हानिया के बारे में ? तो आप मेरा पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़े |

Definition Of MLM

Multi Level Marketing या mlm विक्रेता (seller) के नेटवर्क के माध्यम से माल को बेचने का एक प्रणाली (system) होता है |

What is Multi Level Marketing  & Multi Level Marketing क्या है ?


MLM का फुल फॉर्म Multi Level Marketing होता है | MLM को पिरामिड सेलिंग, Network marketing 
और रेफेरल marketing  भी कहा जाता है | product  की बिक्री के लिए यह एक marketing strategy होता
है | जहा राजस्व (Revenue) mlm company के उत्पादों को बेचने वाले गैर वेतनभोगी ( Non salaried) 
कर्मचारी से ली गयी है जबकि Participants की कमाई पिरामिड के आकर या कमीसन सिस्टम से दी जाती है |
प्रत्येक multy level marketing company अपने सम्बंधित Participants को किसी भी कमाई के
भुकतान के लिए अपनी विशिष्ट वित्तीय (specific financial) मुआवजे योजना को निर्देशित करती है 
लेकिन सभी mlm में पाए जाने वाला सामान्य विशेषता यह है की मुआवजे की योजना सैधांतिक 
(Theoretical) रूप से दो संभावित राजस्व से Participants को भुकतान की जाती  है | 
mlm,mlm kya hai,mlm in hindi ,multi level marketing in hindi , multi level marketing ke fayde or nukshan ,network marketing,network marketing kya hota hai ,

Participants की पहली धारा Participants द्वारा सीधे अपने खुदरा ग्राहकों को किये गए बिक्री के 
कमीसन से भुकतान से की जा सकती है | मुआवजे की दूसरी धारा Participants के निचे अन्य वितरक
द्वारा की गयी बिक्री के आधार पर कमीसन से भुकतान कीजा सकती है जिन्होंने उन अन्य Participants को mlm
में भर्ती कराया था | mlm के Organizational पद क्रम में इन Participants
को एक के बाद एक निचे लाइन विक्रेता के रूप में जाना जाता है | 
 
MLM विक्रेता (seller) अपने रिश्तेदार या फ्रेंड्स को marketing के माध्यम से प्रोडक्ट्स  को सीधे अंतिम  user को consumer को सीधे product को बेचने की उम्मीद करते  है लेकिन सबसे महत्वपूण बात यह की उन्हें दुसरो से भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वे अपने साथी विक्रेता के रूप में company में शामिल हो सके ताकि ये उनका बन सके निचे लाइन  (distributor ) | 

एक रिपोर्ट के अनुसार mlm company में शामिल  होने वाले कम से कम 99% लोग पैसे खो देते है या उनको loss होता है फिर भी mlm कार्य करता है क्युकी down लाइन या निचे के Participants को इस धारण को पकड़ने के लिए प्रोसाहित किया जाता है की वे बड़े return प्राप्त कर सकते है | 

Benefit of MLM MLM के फायदे—


Ø  multi level marketing एक ऐसा जगह है जहा आप बहुत ही कम आयु में बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकते है |

Ø  mlm में आप एक बार अच्छी मेहनत करके अपना एक अच्छा ग्रुप बना लेते है तो जीवन भर आप की कमाई होती रहेगी लेकिन मेहनत तो आपको जीवन भर करना पड़ेगा क्युकी आप और बेहतर बने और आगे बढे |

Ø  नेटवर्क marketing company हमेशा अपने काम करने वाले logo को मोटिवेशनल ट्रेनिंग तथा सकारात्मक विचार प्रदान करने की कोशिश करते है |

Ø  अगर आप एक अच्छे मेत्वोर्क marketing से जुड़े हुए है तो भले ही आप उस नेटवर्क marketing में फ़ैल हो जाये लेकिन आप उस company से मिले ज्ञान की मदद से अपने जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में जरूर सफलता प्राप्त करेंगे |

Ø  mlm कंपनिया अपने ट्रेनिंग के माध्यम से मन से नकारात्मक भावनाओ को निकाल देते है और केवल सकारात्मक भावनाओ को भरने की कोशिश करते है जो हर व्यक्ति के लिए एक अच्छी बात है |

Ø  दुनिया में नेटवर्क marketing कंपनिया ही ऐसी कंपनी है जहा बिना किसी कमाई के लोग इतना प्रेरित होकर काम करते है जितना की सरकारी या गवर्नमेंट नौकरी करने वाले व्यक्ति अच्छे वेतन और आराम से रहने पर भी प्रेरित और लगन से अपना काम नहीं करते है |

Ø  अगर आप को logo से बात करने में डर लगता है तो किसी न किसी अच्छे नेटवर्क marketing company से भले ही कुछ दिनों के लिए जरुर जुड़े क्युकी इससे जुड़ने के बाद आपके यह सब डर दूर हो जायेगा और आपका आत्मविश्वास भी बड जायेगा |

Ø  नेटवर्क company की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप किसी भी समय या आप अपने मनचाहे समय में इसमें जुड़ सकते है और काम कर सकते है |

mlm से होने वाले हानि

multi level marketing का मतलब है की पहले उस company का product लो member बनो फिर और लोग को अपने नीचे जोड़ो लेफ्ट और राईट में |आपने देखा होगा की एक level बढने पर members की संख्या पिछले level से बहुत ज्यादा हो जाती है | इस तरह जितने level बढते है members की संख्या उतनी ही तेजी से बढती है | 

 जो लोग शुरू में member बन जाते है उनको सबसे ज्यादा पैसे हाथ लगता है और जो सबसे निचे के level में रहते है वो बेचारे नुकसान उठाते है क्युकी आगे level बढता नहीं और बिना member बनाये उनको बनाये कमीशन मिलता नही है इसीलिए उनका पैसा डूबता है |


उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर और कोई सवाल आपको पूछना हो तो आप निचे comment box में पूछ सकते हैहम आपके सवाल का जबाब अपने ब्लॉग  free digital seva kendra  पर जरुर देंगे | 







NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner