हमारे देश
में गरीब लोगो के स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की प्रयास किये
जा रहे है | क्युकी हमारे देश में लाखो
परिवार ऐसे है जिनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं होते है और वो इलाज के आभाव
में मृत्यु तक हो जाती है | है इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी के
द्वारा एक और स्वास्थ्य बिमा जो केवल गरीब लोगो के लिये लॉन्च किया गया है जिसका
नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) रखा गया है | यह विश्व का सबसे
बड़ा स्वास्थ्य बिमा है | यह योजना देश के 29 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशो के
445 जिलो में लागू हुआ है | यह योजना अभी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लांच नहीं
किया गया है | इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवार के 50 करोड़ लोगो को सालाना 5
लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी | इस स्कीम की प्रमुख बाते है –
कितने परिवार को लाभ मिलेगा ?
प्रधानमंत्री जन
आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) के तहत 10.74 करोड़ गरीब परिवार के लगभग 50 करोड़ लोगो को इस स्कीम का लाभ मिलेगा | इनमे से 8.3 करोड़ ग्रामीण परिवार
है जबकि 2.4 करोड़ शहरी परिवार शामिल है | इस तरह देश के लगभग 40% आबादी को मेडिकल
कवर मिल जायेगा | इस योजना में लाभार्थी परिवार सूची में शामिल सरकारी या प्राइवेट
हॉस्पिटल में हर साल 5 लाख रुपये तक का cashless इलाज करा सकेंगे |
किन लोगो को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) का लाभ मिलेगा ?
प्रधानमंत्री जन
आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) में वह व्यक्ति शामिल होगा जो इनकम टैक्स के दायरे में
नहीं आता है और वह किसी सरकारी पेंसन का लाभ नियमित तौर पर नहीं ले पा रहा है और
साथ ही खुद के नाम पर ढाई एकड़ से कम जमीन होना चाहिए |
किन – किन बीमारियों का इलाज करा सकते है
प्रधानमंत्री जन
आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) में शामिल 10000 हॉस्पिटल में 1300 से अधिक बीमारियों और
इससे सम्बंधित पैकेज को इलाज में शामिल किया गया है | जिसमे कैंसर की सर्जरी , हार्ट
का बाइपास सर्जरी ,आँख का ऑपरेशन ,दांत का ऑपरेशन ,सिटी स्कैन ,MRI जैसी बहुत से
इलाज को शामिल किया गया है | आप 14555 पर इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी या सुझाव
प्राप्त कर सकते है |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) में सुविधा का लाभ हॉस्पिटल में कैसे ले
अगर आप इस योजना
में शामिल है और इसका लाभ लेना चाहते है तो यह बहुत आशन है | आपको योजना में शामिल
हॉस्पिटल के आयुषमन मित्र या आयुष्मान हेल्प डेस्क से संपर्क करना होगा |
वह आपको
पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड की जरुरत पड़ेगी |
इलाज के लिए आप को एक पैसे भी नहीं देना होगा | इस योजना से जुडी और जानकारी का
लाभ लेने के आप हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते है |
आपके इलाज का खर्च का भुकतान कौन करेगा ?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना (आयुष्मान भारत ) के तहत आप के
इलाज का खर्च केन्द्र और राज्य दोनों सरकार मिलकर उठाएंगी | इस योजना के आने वाले
खर्च का भुकतान 60% केन्द्र सरकार करेगी और 40% राज्य सरकार को करना होगा | मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना की वजह से
केंद्र सरकार पर लगभग 3500 करोड़ रुपये भार पड़ने का अनुमान है |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) के लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?
इस योजना को संचालित
करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी (NHA) ने
एक वेबसाइट लांच किया है | जिसकी सहायता
से कोई नही व्यक्ति यह जाँच सकता है की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) के फाइनल लिस्ट
में उसका नाम शामिल है की नहीं | इस योजना का लाभ सामाजिक –आर्थिक जाती जनगणना के
आधार पर मिलेगा |
इसके लिए 30 अप्रैल 2018 को एक मुहीम चलाई गई थी जिसमे उन logo
का चालू mobile number और राशन कार्ड नंबर इकठ्ठा किया गया था जो लोग सामाजिक
आर्थिक जाती जनगणना के डेटाबेस के आधार पर इस योजना का लाभ उठा सकते है | कोई भी
व्यक्ति फाइनल सूची में अपना नाम इस तरह खोज सकता है –
इस योजना के
लाभार्थियों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहा mobile number
वाले जगह पर अपना चालू mobile number डाले और निचे लिखे कैप्चा भी fill करे | fill
करने के बाद गेनेरटे otp पर क्लिक करे | आप के mobile में otp आएगी उस otp को fill
करे |
otp डालने के बड एक दूसरा पेज खुलेगा जहा आपको अपना राज्य चुनना होगा फिर
निचे आपको अपना नाम ,राशन कार्ड number ,mobile number या RSBY URN चुने और उसकी
डिटेल भरे | फिर सर्च बटन पर क्लिक करे अगर आप का नाम होगा तो निचे आ जायेगा | और
अगर आप का नाम नहीं आता है तो एक हेल्पलाइन number 14555 पर कॉल करके जानकारी ले
सकते है |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) के लिस्ट में नाम न होने पर
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान
भारत ) की वेबसाइट पर आप का नाम नहीं है तो योजना में शामिल
नजदीकी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते है | यहाँ आपकी मदद करने के
लिए आयुष्मान मित्र या आरोग्य मित्र तैनात किये गए है उनसे इस योजना से जुडी हर
छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) की प्रमुख विशेषताए
- · यह योजना 5 लाख रुपये का हेल्थ बिमा देने वाली सबसे बड़ी योजना है |
- · केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे खर्च का भुकतान |
- · 10 करोड़ गरीब परिवार के 50 करोड़ logo को इसका लाभ मिलेगा |
- · इस योजना में देश भर के 13000 से अधिक हॉस्पिटल जुड़ चुके है |
- · 445 जिलो को मिलेगा इस योजना का लाभ |
- · इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरु री नहीं है |
- · इस योजना से जुड़े सभी हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्र logo की मदद के लिए होगा |
- · वोटर id ,राशन कार्ड और आधार कार्ड से इस योजना का लाभ ले सकते है |