नमस्कार दोस्तों
आज मै आप को Share Market के बारे में
बताऊंगा की Share Market क्या है ? Share Market क्या होता है ? शेयर क्या
होता है ? Share Market में
इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? Minimum amount to
invest in share market in hindi , Share Market से पैसे कैसे कमाए , BSE क्या है?, NSE क्या है ? आदि के बारे में |
Share Market क्या है ?
Share Market एक ऐसा market
है जहा बड़े बड़े company के share ख़रीदा और बेचा जाता है | किसी भी दुसरे बाजार
की तरह Share Market में खरीदने और
बेचने वाले एक दुसरे से broker के thru मिलते है और मोल भाव करके सौदा पक्का करते
है |
पहले मौखिक बोली
से शेयरों को ख़रीदा और बेचा जाता था और खरीदने और बेचने के लिए मुह्जुबानी ही सौदा करते थे| परन्तु अब यह सारा
लेन देन stock exchange के network से जुड़े computer से होता है | आज कल स्तिथि यह
है की खरीदने और बेचने वाले एक दुसरे को जान भी नहीं पाते है | Share Market
इसी तरह share की नीलामी होती है |
अगर जब किसी को
शेयर बेचना होता है तो वह सबसे उची बोली लगाने वाले को share बेच देता है और जब
किसी को share खरीदना होता है तो बेचने वालो में जो सबसे सस्ती कीमत पर तैयार होता
है उससे वह शेयर खरीद लेता है |
Share Market किसी भी विकसित
देश के अर्थव्यवस्था का एक Importent हिस्सा
होता है | जिस तरह से किसी गाँव ,शहर के विकास के लिए बिजली ,पानी,सड़के सबसे जरुरी
होता है उसी तरह देश के उद्योग के विकास के लिए share market जरुरी है |
Share Market के माध्यम से हर व्यक्ति बड़े से बड़े उद्योग
में अपनी भागीदारी बन सकता है | इस तरह बड़े company में होने वाले प्रॉफिट में
बराबर का हिस्सेदार बन सकता है |
Share क्या है ?
आसान शब्दों में
कहा जाये तो हरे company में हिस्सेदारी खरीदने जैसा है | शेयर का अर्थ होता है
हिस्सा जिसे कुछ लोग शेयर मार्केट के हिसाब से stock भी कहते है |
अगर किसी कंपनी
ने अपने 200 शेयरों को मार्केट में बेचता है और आप उनमे से २० शेयर को खरीद लेते
है तो इसका मतलब यह हुआ की कंपनी का 10% हिस्सेदारी आपके पास आ गया है | company
द्वार कमाया गया कुल मुनाफे और घटे में आपकी 10% का हिस्सेदारी आप की रहेगी |
शेयर मार्केट में पैसा invest कैसे करे ?
Share मार्केट में
invest करने के लिए आपको शेयर मार्केट में लिस्टेड company के शेयर खरीदना होता है
और कोई भी शेयर खरीदने और बेचने के लिए आप direct शेयर मार्केट में नही जा सकते है
| आपको कोई भी शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक शेयर ब्रोकर की जरुरत होती है, इस
ब्रोकर के माध्यम से ही आप शेयर मार्केट में शेयर खरीद और बेच सकते है |
धन का सही जगह इन्वेस्टमेंट होना बहुत ही जरुरी है जो आपको
कुछ दिनों के बाद उचित return दे सके | भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से बड रही
है की आपने सुना होगा की संसेक्स 35 हज़ार तो कभी 36हज़ार को पार कर दिया है | हर
दिन नए रिकॉर्ड बन रहे है |
अगर आप सही शेयर में पैसे लगायेंगे तो आप को बहुत फ़ायदा मिल
सकता है | और अगर आप ने गलत शेयर में पैसा लगा दिया है तो आपका पूरा पैसा डूब भी
सकता है | शेयर मार्केट में invest करने से पहले रिसर्च जरुर कर ले |
Minimum amount to invest in Share Market
Share Market में invest करने के लिए कोई सिमित राशी नहीं है | आप शेयर
बाजार में 1$ भी share market में invest कर सकते है |और अधिक राशी के लिए भी कोई सीमा
नहीं है |
BSE क्या है या what is BSE?
BSE का फुल फॉर्म
BOMBEY STOCK EXCHANGE होता है | BSE की स्थापना 1875 में हुई थी | BSE एशिया का पहला stock exchange है |
BSE डाटा
सर्विस ,risk management ,CDSL ,आदि सेवाए प्रदान करता है | Bombey Stock Exchange विश्व का 12वा सबसे बड़ा stock exchange market
है |
NSE क्या है या what is NSE ?
NSE का फुल फॉर्म
NATIONAL STOCK EXCHANGE होता है | stock exchange mumbai में स्तिथ है |
NATIONAL
STOCK EXCHANGE भारत का सबसे बड़ा stock exchange है | कारोबार के लिहाज़
से नेशनल stock exchange विश्व का तीसरा सबसे बड़ा stock exchange है |
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी | अगर और कोई सवाल आपको पूछना हो तो आप निचे comment box में पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जबाब अपने ब्लॉग Free Hindi Seva पर जरुर देंगे |