Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

Labels

डेंगू के लक्षण तथा डेंगू से बचने के मुख्य उपाय

नमस्कार दोतो आज मै आप को डेंगू रोग के बारे में विस्तार से बताऊंगा की डेंगू रोग क्या होता है , डेंगू कैसे होता है ,डेंगू रोग कैसे फैलता है...

UPI App क्या है ? और UPI काम कैसे करता है ?


नमस्कार दोस्तों आज मै आप को UPI (Unified Payments Interface) के बारे में बताऊंगा | आप लोगो ने जरुर UPI का नाम सुना होगा तो चलिए मै आप को UPI के बताता हु की UPI है क्या ,UPI का use कैसे करे ,आप कैसे UPI की सहायता से पैसे भेज सकते है या आप कैसे घर बैठे पैसे मंगवा सकते है अपने अकाउंट में , UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि |

हमारे देश में प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने के बाद से UPI का use बहुत ज्यादा बड गया है | UPI के सहायत से आप आपने society को Cashless economy बना सकते है |

इससे बड़ी ही आशानी से कैश माँगा सकते है और भेज सकते है वो भी बैंक टू बैंक यानि की आप जो पैसे ट्रान्सफर करेंगे वो बैंक से बैंक में ही होगा | Cashless Economy का अर्थ होता है जब आप बिना कैश दिए ऑनलाइन पेमेंट करते है |
 बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Paytm , Mobikwik ,Freecharge है जिसके थ्रू हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | 

इन mobile application के अलावा एक और तरीका है जिसकी सहायत से हम बहुत ही आशानी से mobile banking के द्वारा कही भी और कभी भी यानि 24घंटे और सातों दिन आप पैसो का लेन देन कर सकते है उसका नाम UPI है |

UPI app क्या है या Unified Payment Interface क्या है ?

 UPI का full form unified payments interface होता  है  |UPI एक ऐसा सिस्टम है जो एक से अधिक बैंक खातो को एक mobile application में एकत्रित कर देती है |  कई banking सुविधाए जैसे ,सिम्लेश फण्ड रूटिंग और मर्चेंट भुकतान को एक हुड में विलय कर देती है | यह पीयर टू पीयर को भी एकत्र करता है जिसे आवश्यकता और सुविधा के अनुशार भुकतान किया जा सकता है |

सभी बैंक अपने कस्टमर को एंड्राइड ,विडोस और iso mobile plateform के लिए अपना upi app प्रदान करता है |
Upi की सहायता से आप कही भी और किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से पैसे अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों के अकाउंट में पैसे भेज सकते है और माँगा भी सकते है |

UPI  App क्या है ? और UPI काम कैसे करता है ? , UPI me Id Create kaise kare , UPI ka prayog kaise karte hai ,UPI ke kya faide hai ,UPI ki limit rashi kitni hai


किसी तरह का payment आप upi के माध्यम से कर सकते है जैसे आपने कोई ऑनलाइन सामान ख़रीदा है तो आप upi से payment कर सकते है या फिर आपने बाजार से कुछ ख़रीदा है तो उसका पेमेंट भी upi से किया जा सकता है |

ट्रेवल का भाडा ,movie ticket के पैसे ,airline ticket के पैसे,railway ticket के पैसे ,mobile recharge, और dth recharge इन सभी का payment UPI के मदद से घर बैठे आशानी से किया जा सकता है |

UPI में id create कैसे करे ?

 सबसे पहले आप को अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का upi app ढूंड कर इनस्टॉल करना होगा | install करने के बाद आप को sigh in करना होगा जिसमे आप को अपने बैंक का details fill करना होता है इसके बाद आप को एक vertual id मिलेगा वहीं पे आप अपनी id generate कर लीजिये |

इतना करने के बाद आप का upi में अकाउंट बन जायेगा | आप का upi में अकाउंट बन जाने के बाद आप आशानी से पैसे अकाउंट में भेज सकते है और पैसे अपने अकाउंट में मंगवा भी सकते है |
  
BHIM UPI एक ऐसा mobile payment mode है जो दो बैंक खातो के बीच तुरंत money transfer करने में सछम बनाता है | इसके अतिरिक्त आप व्यापारियों को भी payment कर सकते है जो लेन देन के लिए payment mode के रूप में BHIM UPI accept करते है |

UPI काम कैसे करता है ?

 जैसे की हम सब जानते है की हमें पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए बहुत से अकाउंट की बहुत सारी details लेनी पड़ती है जैसे bank name ,account number ,Ifsc कोड आदि लेकिन UPI से payment करने के लिए हमें सिर्फ UPI ID चाहिए होती है | upi id एक यूनिक id होती है जो हर user की अलग अलग होती है | जिसके पास जिसकी upi id होती है वही उसको पैसे दे सकता है | 

इसकी एक खास बात यह है की अगर आप किसी को पैसे भेजते है तो वह तुरंत उसके पास (अकाउंट में ) चला जाता है | यह payment सिस्टम पुरे साल work करता है चाहे कोई त्यौहार हो या फिर कोई सरकारी छुट्टी हो यह साल के 365 दिन काम करता है |

UPI में प्रतिदिन लिमिट राशि  कितनी होती है ?

 upi लेन देन की राशी पर कोई लिमिट नहीं है | लागू होने वाली एक मात्र सीमा अधिकतम राशी पर है जो दिन में एक लाख रुपये है | लेकिन मानक IMPS लिमिट लागू होती है जो बैंक से बैंक में अलग अलग होता है |  

UPI app से होने वाले फायदे


1.यह कैश लेश payment को बढ़ावा दे रहा है और यह सुरक्षित और आशन भी है |
2.इसमें पैसे ट्रान्सफर करने पर कोई extra पैसा नहीं देना पड़ता है
3.यह साल के 365 दिनों काम करता है |
4.इसमें पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको सिर्फ सामने वाले की UPI id की जरुरत होती है |
5.Upi से काफी समय की बचत होती  है | 


उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आपके सवालो के जबाब भी मिल गए होंगे, अगर और कोई सवाल आपको पूछना हो तो आप निचे comment box में पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जबाब अपने ब्लॉग  Free hindi seva पर जरुर देंगे |

       




NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner